TYPES OF INTENSIFYING SCREEN
TYPES OF INTENSIFYING SCREEN
TYPES OF INTENSIFYING SCREEN
Intensifying scrren पर fluoroscent material लगा होता है जिस पर रेडिएशन गिरने पर यह उसे द्रश्य प्रकाश में बदल देती है | कोई स्क्रीन इमेज बनाने के लिए जितना कम एक्सपोज़र लेती है उसकी उतनी ही अधिक स्पीड होती है |
Speed = 1 / ExposureSpeed के आधार पर Intensifying scrren तीन प्रकार की होती है-
Fast Screen
इसमें Phosphor layer मोटी होती है तथा क्रिस्टल की साइज भी बड़ी होती है इसमें सबसे अधिक स्पीड प्राप्त होती है लेकिन कुछ इंफॉर्मेशन लॉस हो जाती है |Slow Screen or High Defination Screen
इनमें phosphor layer पतली होती है तथा क्रिस्टल साइज भी कुछ छोटे होते हैं इनकी डिटेल बहुत ही अच्छी होती है लेकिन इनकी स्पीड बहुत ही कम होती है तथा इससे पेशेंट को हाई रेडिएशन डोज़ लगता है |Medium Screen
यह स्क्रीन का तीसरा प्रकार है | इसमें फॉस्फर लेयर की थिकनेस ऊपर दी गई दोनों स्क्रीन के बीच की होती है तथा क्रिस्टल साइज भी मीडियम होते हैं इमेज डेफिनेशन भी इन दोनों के बीच की होती हैं |Intensifying screen के तीन प्रकार होते हैं-
- Standard or Slow screen
- Rare Earth or Fast screen
- Combination
Comments
Post a Comment