STORAGE OF UNEXPOSED XRAY FILM
STORAGE OF UNEXPOSED XRAY FILM
Film emulsions, heat, humidity तथा कुछ केमिकल के प्रति sensitive होता है | इसलिए unexposed xray film storage के लिए कुछ विशेष सावधानियां रखी जाती है |
एक्सरे फिल्म का स्टोरेज मेटल बॉक्स या जमीन से दो फुट ऊपर अलमारी की शेल्व्ज़ या double wall के कैबिनेट जिसके बाहरी दिवार में हवा प्रवाहित होती हो, में होनी चाहिये |
एक्सरे फिल्म को एक ठन्डे (idle temperature 55° F), सूखे (relative humidity below 60 percent) स्थान पर रखा जाता है |
एक्सरे फिल्म Gases (जैसे- formaldehyde, hydrogen sulfide, sulfur dioxide, ammonia, illuminating gas, engine exhaust) तथा vapors (from solvents, mothballs, cleaners, turpentine, mildew and fungus preventives, and mercury) आदि के प्रति सेंसिटिव होती है | ये इमल्शन की सेंसिटिविटी को परिवर्तित कर देते है | अतः एक्सरे फिल्म को इनसे दूर रखा जाना चाहिए |
अगर फिल्म को 6 महीने से ज्यादा समय तक स्टोर किया जाता है तो इन्हे फ्रीज (-18° C से -23°C ) किया जा सकता है लेकिन इन्हे काम में लेने से पहले इन्हे धीरे धीरे सामान्य तापमान तक लाया जाता है | जिससे इमल्शन की परतो के रोल होने को रोक देता है |
एक्सरे फिल्म cosmic radiaiton के प्रति सेंसिटिव होती है ये कॉस्मिक रेडिएशन हर जगह पायी जाती है | ये कॉस्मिक रेडिएशन एक्सरे फिल्म पर fog उत्पन्न करता है | फिल्म फोग कई कारण से हो सकता है जिनमे स्कैटर रेडिएशन, रेडियोग्राफ का लाइट से एक्सपोज़ होना तथा एक्सपोज़र से पहले फिल्म का रेडिएशन से एक्सपोज़ होना शामिल है | अतः एक्सरे फिल्म को इस natural background radiation से दूर रखा जाता है |
जिस कमरे में एक्सरे फिल्म का स्टोरेज होता है वह कमरा रेडिओग्राफी रूम से दूर होना चाहिए |
फिल्म इमल्शन प्रेशर के प्रति भी सेंसिटिव होता है अतः फिल्म स्टोरेज के लिए एक्सरे फिल्म के डिब्बों को एक के ऊपर एक नहीं रखा जाना चाहिए बल्कि बुकसेल्फ में बुक की तरह खड़ा रखा जाना चाहिए |
Comments
Post a Comment