RADIOGRAPHIC IMAGE
RADIOGRAPHIC IMAGE
Diagnostic Radiography का सबसे बेसिक तथा महत्वपूर्ण टूल Radiographic Image होता है | इस रेडिओग्राफिक इमेज की Clarity को दो बेसिक फैक्टर निर्धारित करते है | Contrast तथा Image Quality.
Contrast
The term Radiographic Contrst refers to the difference in density between areas in the radiograph.
X-Ray film के अलग अलग भागो पर ऑप्टिकल डेंसिटी डिफ्रेंस को कॉन्ट्रास्ट कहते है | यह डेंसिटी में डिफ्रेंस या कॉन्ट्रास्ट हमें एक्सरे फिल्म पर उपस्थित इनफार्मेशन को देखने में मदद करता है |
यह Radiographic Contrast तीन चीजों पर निर्भर करता है
Subject contrast
यह सब्जेक्ट के कारण एक्सरे बीम के अलग अलग भाग में एक्सरे की तीव्रता अंतर का होना सब्जेक्ट कॉन्ट्रास्ट कहलाता है | .
Film Contrast
सब्जेक्ट कॉन्ट्रास्ट के कारण एक्सरे बीम में उत्पन्न डिफ्रेंस के साथ एक्सरे फिल्म जिस तरह व्यवहार करती है वही फिल्म कॉन्ट्रास्ट कहलाता है | यहाँ invisible image (subject contrast) में उपस्थित इनफार्मेशन को एक्सरे फिल्म द्वारा दर्शाया जाता है इसे ही रेडियोग्राफिक कंट्रास्ट कहते है |
Fog and Scatter
स्कैटर तथा फोग रेडियोग्राफिक कंट्रास्ट को कम करता है | स्कैटर रेडिएशन में कोई आवश्यक इन्फोर्मशन नहीं होती है | फोग अनएक्सपोज्ड सिल्वर हेलाइड ग्रेन का डेवलपमेंट होता है |
Image Quality
यह image clarity को प्रभावित करने वाला दूसरा बेसिक फैक्टर image quality होता है | रेडियोग्राफिक इमेज की इस बात पर निर्भर करती है की वह ऑब्जेक्ट के प्रत्येक बिंदु को फिल्म पर कैसे व्यक्त करे | रेडियोलोजी में ऑब्जेक्ट के प्रत्येक बिंदु का फिल्म पर बिंदु के रूप में प्रदर्शन पूर्ण रूप से नहीं होता है, जिसका मुख्य कारण इंटेन्सीफायिंग स्क्रीन से लाइट का विसरण (diffusion) है | इमेज क्वालिटी साधारणतया तीन चीजों से प्रभावित होती है-
Radiographic Mottle
यूनिफार्म एक्सरे बीम के द्वारा एक्सपोज्ड होने पर भी एक्सरे फिल्म पर एकसमान रेडियोग्राफिक डेंसिटी का प्राप्त न होना रेडियोग्राफिक मोटल कहलाता है |
Sharpness
यह किसी film या film screen system के द्वारा किसी edge या किनारे को प्रदर्शित करने की क्षमता होती है | Diffusion (विसरण) के कारण कोई intensifying screen शार्प एज प्रदर्शित नहीं कर पाती है |
Resolution
जब किन्ही दो छोटे ऑब्जेक्ट को बहुत पास पास रखा जाता है, तो एक्सरे बीम उन्हें किस दुरी तक अलग अलग दिखाती है यही उस इंटेंसीफायिंग स्क्रीन की resolving power (विभेदन क्षमता ) कहलाता है |
Comments
Post a Comment