MANUAL PROCESSING OF X RAY FILM
MANUAL PROCESSING OF X RAY FILM
MANUAL PROCESSING OF X RAY FILM
जब एक एक्स रे फिल्म को लाइट के द्वारा एक्सपोज किया जाता है तो इस पर एक latent image बनती है | इस इनविजिबल लेटेंट इमेज से विज़िबल रेडियोग्राफिक इमेज उत्पन्न करने के लिए इसे प्रोसेस किया जाता है | यह इमेज परमानेंट होती है तथा इसे बिना किसी क्षय के वर्षों तक रखा जा सकता है |
Film processing वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा लेटेंट इमेज को विजिबल इमेज में बदला जाता है | डार्करूम में डेवलपर टैंक left side में होता है तथा रिंसिंग टैंक बीच में होता है | फिक्सिंग टैंक right side में होता है | डेवलपर को इसकी साबुन जैसी (soapy feel) से पहचाना जा सकता है | फ़िक्सर को इसकी सिरके जैसी गंध (vinegary odor) तथा एसिडिक टेस्ट से पहचाना जाता है | प्रोसेसिंग प्रक्रिया में कई चरण शामिल होते हैं जिनमे developing, rinsing, fixing, washing तथा drying शामिल है |
प्रोसेसिंग प्रक्रिया में शामिल पद निम्न है-
Exposure
इस प्रक्रिया में Latent image का निर्माण होता है | एक्सरे फिल्म पर फोटोसेंसिटीव सिल्वर हेलाइड इमल्शन का लेप किया गया होता है | एक्सरे एक्सपोज़र से ये इमल्शन लेयर एनर्जी पाकर एक लटेंट इमेज का निर्माण करती है जिसे अपनी आँखे देख नहीं पाती है | इस लेटेंट इमेज को विज़िबल इमेज में बदलना फिल्म प्रोसेसिंग कहलाता है |
Development
इस प्रक्रिया में लटेंट इमेज को black metallic silver में बदला जाता है | यह एक chemicl reaction है जो latent image को विज़िबल इमेज में बदलने के लिए लाखों गुना बढ़ा देती है | इसमें बेसिक क्रिया सिल्वर आयन का अपचयन (reduction) होना होता है जिससे यह black metallic silver में बदल जाता है |
Ag+ + e- → Ag
Developer एक reducing agent होता है | यह एक all-or-none phenomenon होता है अथार्थ या तो ग्रेन पूरा डेवेलप होता है या बिलकुल भी नहीं | डेवलपिंग प्रक्रिया सिल्वर हेलाइड ग्रेन के sensitivity speck पर शुरू होती है |
यह माना जाता है की किसी सिल्वर हेलाइड ग्रेन में उपस्थित metallic silver, डेवलपर सोल्युशन को डेवलपिंग एक्शन शुरू करने के लिए प्रेरित करता है | अगर किसी metallic silver युक्त सिल्वर हेलाइड ग्रेन में लेटेंट इमेज नहीं हो तो भी वह डेवलपिंग क्रिया दर्शाता है, लेकिन यह क्रिया बहुत ही धीमी दर से होती है |
एक्सरे फिल्म को डेवलपर सोल्युशन टैंक में डुबोया जाता है तथा एक दो बार उसे ऊपर निचे किया जाता है | इसके बाद फिल्म को डेवलपमेंट के लिए टैंक में छोड़ दिया जाता है | Developing process का संबसे मूलभूत करक time है | डेवलपमेंट के लिए आदर्श टाइम 68℉ पर 5 min होता है | डेवलपमेंट टाइम, डेवलपर सोल्युशन के तापमान पर निर्भर करता है | डेवलपमेंट टाइम, डेवलपर सोल्युशन के तापमान बढ़ने के साथ साथ घटता है | 15℃ पर डेवलपमेंट टाइम लगभग 7min, तथा 23℃ पर लगभग 3min होता है | समय के साथ साथ डेवलपर सोल्युशन की कंसन्ट्रेशन धीरे धीरे कम होने लगती है |
यह माना जाता है की किसी सिल्वर हेलाइड ग्रेन में उपस्थित metallic silver, डेवलपर सोल्युशन को डेवलपिंग एक्शन शुरू करने के लिए प्रेरित करता है | अगर किसी metallic silver युक्त सिल्वर हेलाइड ग्रेन में लेटेंट इमेज नहीं हो तो भी वह डेवलपिंग क्रिया दर्शाता है, लेकिन यह क्रिया बहुत ही धीमी दर से होती है |
एक्सरे फिल्म को डेवलपर सोल्युशन टैंक में डुबोया जाता है तथा एक दो बार उसे ऊपर निचे किया जाता है | इसके बाद फिल्म को डेवलपमेंट के लिए टैंक में छोड़ दिया जाता है | Developing process का संबसे मूलभूत करक time है | डेवलपमेंट के लिए आदर्श टाइम 68℉ पर 5 min होता है | डेवलपमेंट टाइम, डेवलपर सोल्युशन के तापमान पर निर्भर करता है | डेवलपमेंट टाइम, डेवलपर सोल्युशन के तापमान बढ़ने के साथ साथ घटता है | 15℃ पर डेवलपमेंट टाइम लगभग 7min, तथा 23℃ पर लगभग 3min होता है | समय के साथ साथ डेवलपर सोल्युशन की कंसन्ट्रेशन धीरे धीरे कम होने लगती है |
Rinsing or Wash [stop bath]
जब फिल्म को डेवलपर सोल्युशन से बाहर निकला जाता है तो फिल्म इमल्शन soft तथा swollen होता है तथा उस पर डेवलपर केमीकल भी लगा होता है | एक्सरे फिल्म को फ्रेश रनिंग वाटर में 10 से 15 sec के लिए डूबाते है | यह प्रक्रिया rinsing कहलाती है | रिंसिंग प्रक्रिया से एक्सरे फिल्म पर चिपके soluble chemical को हटाया जाता है | डेवलपर एक्शन क्षारीय माध्यम में होती है अतः रिंसिंग प्रक्रिया में क्षारीय माध्यम के अभाव में डेवलपिंग एक्शन भी रूक जाता है |अनएक्सपोज्ड सिल्वर हेलाइड ग्रेन पानी में घुलनशील नहीं होते है अतः वे एक्सरे फिल्म पर ही चिपके रहते है | अगर फिल्म प्रोसेसिंग से रिंसिंग प्रक्रिया को हटा दिया जाये तो एक्सरे फिल्म पर उपस्थित अवशेष base, fixing solution में चला जायेगा जिससे फ़िक्सर की acidity, acid-base reaction के कारण उदासीन हो जाएगी | जिससे फ़िक्सर की fixing तथा hardening action प्रभावित होगी, तथा एक्सरे फिल्म पर कुछ ही हफ्तों में brown stain बन जायेंगे |
एक्सरे फिल्म इमल्शन सॉफ्ट होता है अतः हार्डनिंग प्रक्रिया के अभाव में उस पर आसानी से scratches बन सकते है |
एक्सरे फिल्म पर अभी भी अनएक्सपोज्ड सिल्वर हेलाइड ग्रेन लगे होते है अतः उसे फ़िक्सर में सेफ लाइट के निचे स्थान्तरित करना चाहिए वरना फिल्म फोग का निर्माण हो जायेगा |
Note- automatic film processing में "squeegy" rollers एक्सरे फिल्म पर उपस्थित केमिकल को हटा देते है अतः इसमें rinsing प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं होती है |
Comments
Post a Comment