LUMINESCENCE
LUMINESCENCE
LUMINESCENCE
Intensifying screen एक प्लास्टिक शीट होती है जिस पर fluorescent material का लेप किया होता है जिसे phosphor material कहते है | यह फॉस्फर एक्सरे फोटोन की एनर्जी को लाइट एनर्जी में कन्वर्ट करते है |Some Definetion
LUMINESCENCE
किसी पदार्थ पर विकिरण आपतित करने पर उसके द्वारा द्रश्य प्रकाश (visible light) उत्सर्जित करने की घटना luminescence कहलाती है , तथा वह पदार्थ luminescent material कहलाता है | यह light का उत्सर्जन अलग - अलग प्रकार के उद्दीपन (stimulation) के कारण हो सकता है | जैसे - प्रकाश, chemical reaction, ionizing radiation आदि |
Radiology में किसी phosphor पर EM Radiaiton के गिरने के कारण visible या ultra violet का उत्सर्जन Luminescence कहलाता है |
Mechanism
जब किसी पदार्थ पर EM radiation गिरता है तो उसके valance band में electron के स्थान पर एक वचनस्य उत्पन्न हो जाती है, जिसे होल्स कहते है | बाद में conduction band से electron वापस holes को भरने के लिए valance band में आते है, तथा अतिरिक्त (surplus) ऊर्जा को light या flashes के रूप में उत्सर्जित करते है, जिसे Luminescence कहते है |
Luminescence दो प्रकार का होता है-
Fluorescence
इसमें पदार्थ पर विकिरण डालने के पश्चात प्रकाश 10-8 sec भी कम समय में उत्सर्जित होता है | इसमें luminescence उतने ही देर होता है जितनी देर विकिरण डाला जाता है, जैसे ही विकिरण बंद किया जाता ही luminescence बंद हो जाता है | इंX-ray cassette में काम में ली जाने वाली intensifying screen में फॉस्फर Fluorescence ही उत्पन्न करता है |
इसमें उत्सर्जित ऊर्जा सदा ही stimulation के काम में ली गई ऊर्जा से कम होती है | जैसे की - एक फॉस्फर को UV light से stimulate किया जाता है तो यह visible light उत्पन्न करता है |
Energy Visible light < UV light
Various luminescent phosphor and their use | ||
---|---|---|
S. N. | Phosphor | USE |
1 | CaWO4, Gd2O2S:Tb | Intensifying Screen |
2 | ZnCdS2 | Photofluorography Screen |
3 | CsI:Na | Image Intensifier |
4 | NaI:Tl | Gamma Camera |
5 | CsI:Tl, Gd2O2S | DR Image Imaging |
Phosphorescence
इसमें पदार्थ पर विकिरण डालने के पश्चात प्रकाश 10-8 sec के बाद उत्सर्जित होता है | यह afterglow होता है | इसमें पदार्थ पर विकिरण डालना बंद करने के काफी देर बाद भी प्रकाश उत्पन्न होता रहता है जो काफी देर बाद तक होता रहता है | यह अनावश्यक होता है |
इस लुमिनेसेन्ट प्रभाव का रेडयोग्राफी में दो तरह से उपयोग होता है |
इस लुमिनेसेन्ट प्रभाव का रेडयोग्राफी में दो तरह से उपयोग होता है |
- Fluorescent screen पर इमेज प्राप्त करने में जैसे- Fluoroscopy
- Silver halide emulsion का फोटोग्राफिक रिस्पांस बढ़ाने में | इसमें फ्लोरोसेंट मेटेरियल को इमल्शन के ऊपर रखा जाता जिस पर विकिरण आपतित होने पर यह उसे लाइट में परिवर्तित कर देता है जो Silver halide को एक्सपोज़ करता है |
Comments
Post a Comment