CONSTITUENTS OF DEVELOPER AND FIXER
CONSTITUENTS OF DEVELOPER AND FIXER
CONSTITUENTS OF DEVELOPER AND FIXER
Developer
Developing agent
डेवलपर Hydroquinone, Phenidone or Metol का बना होता है | यह शार्प इमेज बनाता है | डेवलपर एक reducing agent की तरह कार्य करता है | यह एक बेंजीन रिंग प्रोडक्ट होता है, जो एक्सपोज्ड सिल्वर हैलाइड को मैटेलिक सिल्वर हेलाइड में परिवर्तित करता है | आजकल Metol की जगह Phenidone काम में लिया जाता है |
Alkalizer
अल्कलाइजर जिसे Accelerator भी कहते हैं इसके लिए सोडियम कार्बोनेट काम में लिया जाता है जिसका केमिकल फार्मूला Na2CO3 होता है | यह डेवलपिंग सॉल्यूशन में एल्कलाइन मीडियम प्रोवाइड करवाता है | डेवलपर सॉल्यूशन इसी एल्कलाइन मीडियम में कार्य करता है तथा यह जिलेटिन इमल्शन को सॉफ्ट व स्वैलो (swells) बनाता है | यह सिल्वर क्रिस्टल को अट्रैक्ट करता है |
Preservative
डेवलपर सॉल्यूशन में प्रिजर्वेटिव के रूप में सोडियम सल्फाइट काम में लिया जाता है | यह डेवलपर सॉल्यूशन के ऑक्सीडेशन को कम करता है जिससे दूसरे केमिकल्स की स्ट्रैंथ प्रिजर्व रहती है | अगर यह नहीं होता है तो दूसरे केमिकल्स की स्ट्रेंथ बहुत तेजी से कम होती जाती है जिससे सॉल्यूशन डार्क कलर का हो जाता है |
Restrainer
रिस्ट्रेनर के रूप में पोटेशियम ब्रोमाइड काम में लिया जाता है यह दूसरे डेवलपिंग एजेंट की स्ट्रैंथ को रिस्ट्रेन या नियंत्रित करता है | अगर रिस्ट्रेनर डेवलपिंग सोल्युशन में उपस्थित नहीं होता है तो डेवलपिंग एजेंट अनएक्सपोज्ड सिल्वर हैलाइड को भी डेवेलप कर देता है जिससे फिल्म पर सिल्वर हैलाइड फॉग के रूप में डिपॉजिट हो जाता है |
Vehicle
यह सॉल्वेंट के रूप में उपयोग होता है, तथा डेवलपर केमिकल्स हो रिएक्शन करने के लिए एक माध्यम उपलब्ध करवाता है, तथा यह जिलेटिन को भी सॉफ्ट बनाता है |
डेवलपिंग रिएक्शन तब तक नहीं होती है जब तक कि कोई अल्कलाइजर उपस्थित ना हो | यह अल्कलाइजर रिएक्शन के लिए डोर्स को ओपन करता है तथा डेवलपिंग एजेंट को इमल्शन के पोर्स (pores) में एंटर होने के लिए परमिट करता है |
अगर डेवलपिंग टैंक को ढक्क कर ना रखा जाए तो प्रिजर्वेटिव बहुत जल्दी ऑक्सीडेशन के द्वारा खत्म हो जाता है इसके अलावा डेवलपिंग सॉल्यूशन में एक फंगीसाइड मिलाया जाता है, जो डेवलपर में फंगस फॉरमेशन को कम करता है | इसमें एक बफर सॉल्यूशन भी मिलाया जाता है जो डेवलपर की पीएच (Ph) को मेंटेन करता है |
Fixer
मुख्य फिक्सिंग एजेंट सोडियम थिओसल्फेट ( हाइपो) तथा अमोनियम सल्फेट होता है | यह फिक्सिंग एजेंट x-ray फिल्म से एक्सपोज्ड सिल्वर हैलाइड को हटाने का काम करता हैं | वह सिल्वर हैलाइड क्रिस्टल जो लाइट या एक्स-रे द्वारा एक्सपोज नहीं हुए हैं उन्हें यह एक्स फिल्म से हटाकर फ़िक्सर सोल्युशन में घोल देता है |
Preservative
प्रिजर्वेटिव के रूप में फिक्सिंग सॉल्यूशन में सोडियम सल्फाइट काम में लिया जाता है यह फिक्सिंग सॉल्यूशन को खराब होने से बचाता है |
Hardening agent
पोटेशियम एल्बम एलम (Potassium alum) को हार्डनिंग एजेंट के रूप में काम में लिया जाता है यह जिलेटिन को shrink करता है तथा उसे हार्ड बनाता है |
Acidifier
एसिटिक एसिड को एसीडीफायर के रूप में काम में लिया जाता है | यह फ़िक्सर सोल्युशन को एसिडिक मीडियम प्रोवाइड करवाता है, क्योंकि एलम एसिडिक मीडियम में अच्छी तरह से रिएक्ट करती है, तथा यह एसिडिक मीडियम डेवलपर की डेवलपिंग प्रोसेस को भी रोकता है |
Vehicle
फिक्सिंग सॉल्यूशन में व्हीकल के रूप में पानी काम में लिया जाता है | यह एक विलायक के तोर पर काम करता है तथा फिक्सिंग एजेंट्स को रिएक्शन के लिए माध्यम प्रदान करता है | फिक्सिंग सॉल्यूशन एक्सरे फिल्म से सभी अनएक्सपोज्ड सिल्वर हेलाइड क्रिस्टल को हटा देता है |
Comments
Post a Comment