CLEANING OF INTENSIFYING SCREEN
CLEANING OF INTENSIFYING SCREEN
INTENSIFYING SCREEN को साफ (clean) रखना बहुत जरुरी होता है | ये आसानी से डैमेज हो सकती है | कोई भी फॉरेन बॉडी जैसे ब्लड, पेपर या डस्ट इसे खराब कर सकती है | ये फॉरेन बॉडी लाइट फोटोन को इंटेन्सीफायिंग स्क्रीन तक पहुंचने से रोक देते है जिससे उसके निचे का एरिया अंडरएक्सपोज़ रह जाता है |
ये फॉरेन पार्टिकल / बॉडी एक्सरे फिल्म पर हाई स्पॉट बनाते है जिनको क्लीन करना बहुत आवश्यक है | क्लीनिंग के द्वारा इन हाई स्पॉट को हटा दिया जाता है जो लम्बे समय तक रहने पर स्क्रीन के डैमेज होने तथा कटने फटने का कारण बन सकते है |
INTENSIFYING SCREEN |
एक्सरे स्क्रीन के फ़ैल होने का मुख्या कारण यांत्रिक रूप से घिसना व रगडन (mechanically attrition) है | साधारण परिस्थितयो में स्क्रीन एक्सरे फोटोन के द्वारा खराब नहीं होती है |
एक्सरे स्क्रीन को सबसे अच्छे तरीके से साफ करने के लिए एंटीस्टैटिक एजेंट (antistatic solution) तथा डिटर्जेंट का उपयोग लिया जाता है | सोल्युशन को धीरे धीरे आराम से एक बिना रोयेदार कपडे (lint free cloth) से लगाना चाहिए कभी भी जोर से दबा कर काम में नहीं लेना चाहिए |
जब तक स्क्रीन पूरी तरह सुख न जाये कैसेट को बंद नहीं करना चाहिए |
Comments
Post a Comment