Calcium Tungstate Phosphor
Calcium Tungstate Phosphor
सबसे पहले intensifying screen में काम में लिया गया phosphor calcium tungstate (CaWo4) था | प्राकृतिक calcium tungstate को उपयोग में नहीं लाया जाता है क्योकि sodium tungstate तथा calcium chloride के उपयोग से बेहतर गुणवत्ता का synthetic calcium tungstate बनाया जाता है |
Na2WO4 + CaCl2 ------> CaWO4 + 2NaCl
सबसे पहले calcium tungstate scren, सन 1896 में Germany तथा England में बनायीं गई | US में इसका सर्वप्रथम निर्माण 1912 में किया गया | Fluoroscence के लिया calcium tungstate क्रिस्टल को एकदम शुद्ध रूप में काम में लिया जाता है |
Calcium tungstate के द्वारा spectrum के blue region की लाइट का उत्सर्जन किया जाता है | इस उत्सर्जित लाइट की तरंगदैर्ध्य 3500Å- 5800Å (350-580nm) तथा peak wavelengh 4300Å (430nm) होती है | यह रेंज आँखों को vilot color के रूप में दिखाई देती है | यधपि मानव की आँखे इस wavelength के प्रति संवेदनशील नहीं होती है, लेकिन X-ray film emulsion इस wavelength range के प्रति अधिकतम संवेदनशीलता (maximun sensitivity) दर्शाता है |
इस चित्र से स्पष्ट है की intensifying screen के द्वारा उत्सर्जित प्रकाश के प्रति film की sensitivity अधिकतम होती है | अतः film maximum photographic effect प्रदर्शित करती है |
X-ray Film red light के प्रति संवेदनशीलता (photosensitivity) प्रदर्शित नहीं करती है, अतः red light को darkroom में उपयोग में लाया जाता है |
Comments
Post a Comment