WARD RADIOGRAPHY EQUIPMENT
WARD RADIOGRAPHY EQUIPMENT
Ward radiography, Bedside Radiography होती है, यह उन पेशेंट के लिए की जाती है जो या तो बहुत ज्यादा बीमार होते है, या इन पेशेंट्स को वार्ड में लाना संभव नहीं होता है | सबसे ज्यादा वार्ड रेडियोग्राफी में चेस्ट एक्सरे किया जाता है | वार्ड रेडियोग्राफी के काम में आने एक्सरे इक्विपमेंट्स को मुख्यतः दो भागों में बांटा जा सकता है Portable X ray Unit तथा Mobile X ray Unit |
PORTABLE X-RAY UNIT
पोर्टेबल यूनिट यह एक समय में एक सक्षम व्यक्ति के द्वारा एक जगह से दूसरी जगह ले जाई जा सकती है | इसे हॉस्पिटल के बाहर किसी दूर जगह पर भी या पेशेंट के घर पर भी ले जाया जा सकता है |यह एक सिंपल मशीन होती है | इसे एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करने के लिए डिस्मेंटल किया जा सकता है |
COMPONENTS OF PORTABLE X RAY MACHINE
TUBE HEAD
X RAY TUBEइसमें काम में ली जाने वाली एक्स रे ट्यूब सेल्फ रेक्टिफाइड होती है | इसका आकार छोटा रखने के लिए इसमें रेक्टिफायर काम में नहीं लिए जाते है, एक्सरे ट्यूब खुद ही रेक्टिफायर का काम करती है | यह AC साइकिल के हाफ पोरशन को जब एनोड पॉजिटिव तथा कैथोड नेगेटिव होता है तभी ट्यूब में से धारा बहने देती है |
यह स्टेशनरी एनोड प्रकार की एक्सरे ट्यूब होती है | इसमें एक फोकल स्पोट होता है | इस फोकल स्पॉट की साइज 1.0 मिलीमीटर होती है |
HIGH TENSION GENERATOR
इसमें एक्सरे ट्यूब तथा हाई टेंशन जनरेटर दोनों एक ही आयल से भरे टैंक में डूबे होते हैं, तथा इस पूरे एंक्लोजर को ट्यूब हेड कहते हैं | यह आयल ट्यूब एनक्लोसूरे को इंसुलेशन तथा कूलिंग उपलब्ध करवाता है |
TUBE STAND
इसमें एक एक्सरे ट्यूब स्टैंड होता है जो, ट्यूब हेड को सपोर्ट प्रदान करता है | ट्यूब हेड को स्टैंड पर एक्सपोज़र से पहले लगा दिया जाता है |CONTROL UNIT
एक छोटा कंट्रोल यूनिट होती है जो या तो ट्यूब हेड पर या ट्यूब स्टैंड पर लगा होता है | इसमें mA तथा kV को परिवर्तित करने के लिए रियोस्टेट (Rheostats) लगा होता है | एक टाइमर सर्किट होता है जिसे टाइम चेंज किया जाता है, तथा एक्स्पोज़र स्विच होता है जिसके द्वारा एक्स रे मशीन को एक्सपोज किया जाता है |ADVANTAGE
इसका सबसे बड़ा एडवांटेज यह है कि इसके द्वारा उन जगह पर भी रेडियोग्राफी की जा सकती है जहां पर सिमित स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिकल सप्लाई होती है |DISADVANTAGE
इसका सबसे बड़ा डिसएडवांटेज है कि इसके द्वारा बहुत ही कम आउटपुट मिलता है | इसके द्वारा अधिकतम 80 kVp तथा 15 mA पर 1 सेकंड का आउट पुट मिलता है, तथा यह रेडिएशन प्रोटक्शन में भी सक्षम नहीं होती है |MOBILE X-RAY UNIT
इस मशीन को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाया जा सकता है जिसमें गति करने के लिए विल्स लगे होते हैं तथा इसे रोकने के लिए मोशन ब्रेक भी होते हैं |इसकी एक्सरे मशीन की साइज पोर्टेबल एक्सरे मशीन से बड़ी होती है तथा यह ज्यादा भारी होती है | एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए या तो उसमें मोटर लगी होती है या इसे हाथों के द्वारा धकेलना पड़ता है | मोटर लगी होने पर इसका वजन और भी ज्यादा बढ़ जाता है |
COMPONENTS OF MOBILE X RAY UNIT
X RAY TUBE
इसमें रोटेटिंग एनोड टाइप की एक्सरे ट्यूब लगी होती है | इस एक्सरे ट्यूब में ड्यूल फिलामेंट, ड्यूल फोकल स्पॉट के लिए लगे होते है | स्मॉल फोकल स्पॉट,फाइन फोकस के लिए होता है, इसकी साइज 1.0mm होता है तथा लार्ज फोकल स्पॉ, ब्रॉड फोकस के लिए होता है तथा यह 2.0 mm का होता है |TUBE STAND
यह एक वर्टिकल कॉलम होता है जो मशीन के बेस पर लगा होता है | यह क्रॉस आर्म को सपोर्ट प्रदान करता है | जिस पर एक्सरे ट्यूब लगी होती है |इसमें पांच तरह की मूवमेंट पायी जाती है-
- Rotation- सेंटर कॉलम के चारो और होती है | यहाँ इसे R से दर्शाया गया है |
- Cross arm movement - यह ट्यूब हेड को सेंटर कॉलम से दूर या पास ले जाती है | यहाँ इसे A से दर्शाया गया है |
- Rotation around cross -यह क्रॉस आर्म के चारो ओर ट्यूब हेड की रोटेशन मूवमेंट होती है | यहाँ इसे D से दर्शाया गया है |
- Angulation - ट्यूब हेड की लॉन्ग एक्सिस के व सेंटर कॉलम के बीच एंगुलर मूवमेंट | यहाँ इसे B से दर्शाया गया है |
- Vertical- यह सेंटर कॉलम की अप डाउन मूवमेंट होती है | यहाँ इसे H से दर्शाया गया है |
HIGH TENSION GENERATOR
इसके द्वारा 300 mA तथा 125 kVp का अधिकतम आउटपुट मिलता है | इसमें फुल वेव रेक्टिफायर लगा होता है, तथा यह रेक्टिफायर सेलेनियम रेक्टिफायर्स होते हैं | यह हाई टेंशन जेनरेटर, रेक्टिफायर तथा फिलामेंट एक ऑयल फील्ड स्टील के टैंक में डूबे होते हैं, तथा इस स्टील के 10 टैंक की अर्थिंग भी की जाती है ताकि किसी इलेक्ट्रिकल शॉक से बचा जा सके | एक्सरे ट्यूब से जनरेटर को हाई टेंशन केबल के द्वारा जोड़ा जाता है |CONTROL UNIT
कंट्रोल यूनिट, जनरेटर टैंक के पीछे लगाया हुआ होता है | इस पर निम्न स्विच लगे होते है -
- Main ON/OFF switch
- mAs selector
- kV selector
- Focal spot selector
- Body part selector
- Exposure indicator
Comments
Post a Comment