TYPES OF IONIZING RADIATION IN HINDI
TYPES OF IONIZING RADIATION IN HINDI
विकिरण(Radiation)
विकिरण एक उर्जा हैं जो एक सत्रोत से उत्सर्जित होकर किसी माध्यम या आकाश से होकर गमन करती हैं |यह विकिरण किरण (rays), तरंग (Waves ) या कण (particle) के रूप में हो सकता हैं | प्रकाश, ऊष्मा तथा ध्वनि आदि विकिरण के ही प्रकार हैं |
Radiation is emission or transmission of energy in the form of waves or particle through space or through a material medium.
उदाहरण -
इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन - ऊष्मा, रेडियो तरंग, दृश्य प्रकाश, एक्सरे , आदि |
पार्टिकुलेट विकिरण- अल्फा विकिरण, बीटा विकिरण , न्यूट्रॉन विकिरण |
एकॉस्टिक विकिरण- ध्वनि तरंग, पराध्वनि तरंग (Ultra sound )|
वो सभी उर्जा स्थानान्तरण के साधन जिनसे उर्जा एक जगह से दूसरी जगह भेजी जा सकती हैं विकिरण कहलाती हैं चाहे ये स्थानान्तरण किसी माध्यम से होकर हो या निर्वात से होकर विकिरण कहलाता हैं , लेकिन साधारणतया निर्वात से होकर गुजरने वाले विधुत चुम्बिकीय उर्जा (Electromagnetic energy ) को विकिरण कहा जाता हैं |
जब ये विकिरण किसी पदार्थ द्वारा रोका जाता हैं या उसके द्वारा अवशोषित किया जाता हैं तो वो पदार्थ उस विकिरण से Exposed या Ir-radiated कहा जाता हैं | जैसे हम पर लाइट गिरती हैं तो वास्तव में हम लाइट द्वारा Exposed या Ir-radiated होते हैं | एक एक्सरे प्रोसीजर के दोरान रोगी को एक्सरे द्वारा Exposed किया जाता हैं |
विकिरण को मुख्यतया दो श्रेणियों में विभाजित किया जाता हैं -
(1) आयनिक विकिरण (Ionic Radiation), (2) नॉन -आयनिक विकिरण( Non- Ionic Radiation)
(1) आयनिक विकिरण (Ionic Radiation)-विकिरण का वो प्रकार जो किसी पदार्थसे क्रिया करके उसमे आयन उत्पन्न कर सके आयनिक विकिरण (Ionic Radiation) कहलाता हैं , तथा पदार्थ व विकिरण की यह क्रिया आयनन (Ionization ) कहलाती हैं |
Radiation is emission or transmission of energy in the form of waves or particle through space or through a material medium.
उदाहरण -
इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन - ऊष्मा, रेडियो तरंग, दृश्य प्रकाश, एक्सरे , आदि |
पार्टिकुलेट विकिरण- अल्फा विकिरण, बीटा विकिरण , न्यूट्रॉन विकिरण |
एकॉस्टिक विकिरण- ध्वनि तरंग, पराध्वनि तरंग (Ultra sound )|
IONIZING RADIATION |
वो सभी उर्जा स्थानान्तरण के साधन जिनसे उर्जा एक जगह से दूसरी जगह भेजी जा सकती हैं विकिरण कहलाती हैं चाहे ये स्थानान्तरण किसी माध्यम से होकर हो या निर्वात से होकर विकिरण कहलाता हैं , लेकिन साधारणतया निर्वात से होकर गुजरने वाले विधुत चुम्बिकीय उर्जा (Electromagnetic energy ) को विकिरण कहा जाता हैं |
जब ये विकिरण किसी पदार्थ द्वारा रोका जाता हैं या उसके द्वारा अवशोषित किया जाता हैं तो वो पदार्थ उस विकिरण से Exposed या Ir-radiated कहा जाता हैं | जैसे हम पर लाइट गिरती हैं तो वास्तव में हम लाइट द्वारा Exposed या Ir-radiated होते हैं | एक एक्सरे प्रोसीजर के दोरान रोगी को एक्सरे द्वारा Exposed किया जाता हैं |
(1) आयनिक विकिरण (Ionic Radiation), (2) नॉन -आयनिक विकिरण( Non- Ionic Radiation)
(1) आयनिक विकिरण (Ionic Radiation)-विकिरण का वो प्रकार जो किसी पदार्थसे क्रिया करके उसमे आयन उत्पन्न कर सके आयनिक विकिरण (Ionic Radiation) कहलाता हैं , तथा पदार्थ व विकिरण की यह क्रिया आयनन (Ionization ) कहलाती हैं |
इस क्रिया में जब कोई आयनिक विकिरण किसी पदार्थ के कक्षीय इलेक्ट्रान (Orbital Electron ) के पास से गुजरता हैं तो यह उस इलेक्ट्रान को इतनी उर्जा दे देता हैं की वह इलेक्ट्रान अपना स्थान छोड़ कर उस परमाणु से अलग हो जाता हैं, इस प्रक्रिया में आयनों का एक जोड़ा (Ion Pair ) बनता हैं एक धन आयन व एक ऋण आयन |
ये बने आयन भी आगे दुसरे परमाणुओं के आयनन में पर्युक्त हेट हैं |उदा. एक्सरे तथा अल्फा विकिरण आदि |
(2) नॉन -आयनिक विकिरण( Non- Ionic Radiation) - ये विकरण का वह प्रकार है जो किसी माध्यम पर आपतित होने पर उसमे आयन उत्पन्न नहीं करता है |
Comments
Post a Comment