Thoracic Lateral View
Thoracic Lateral View
Thoracic lateral x-ray
Position of patient and cassette
आमतौर पर यह projection patient को x-ray table पर lateral decubitus position में किया जाता हैं। लेकिन इस projection को erect position में भी किया जा सकता हैं।
Msp cassette के समांतर होना चाहिए तथा axilla की midline टेबल या bucky की midline के अनुरूप होनी चाहिए। भुजाओं को उठाकर head की तरफ रखते हैं। patient के comfort के लिए head के नीचे एक pillow रखते हैं तथा दोनों घुटनों के बीच मे pad रखते है। cassette के ऊपरी किनारे की लंबाई लगभग 40cm होनी चाहिए। तथा इसे C7 की spinous process से 3-4cm ऊपर रखते हैं।
Direction and centring of the x-ray beam
Central ray को thoracic vertebrae के long axis से right angle पर रखते हैं। इसके लिए caudal angulation की जरूरत होती है। centre T6/7 की spinous process से 5cm आगे रखते है।
Essential image characteristics
Shoulder के superimposed के कारण शायद ऊपर की दो से तीन vertebrae दिखाई न दे । image के lower border में L1 की उपस्थिति को देखते हैं इससे यह सुनिश्चित होता है कि image में T12 शामिल हैं या नहीं।
Comments
Post a Comment