Thoracic Antero Posterior View
Thoracic Antero Posterior View
Thoracic antero posterior x-ray
Position of patient and cassette
Patient को x-ray table पर supine लेटाते है साथ ही msp को table की midline तथा cassette से लम्बवत रखते हैं। cassette का ऊपरी किनारा , वयस्क के लिए लगभग 40cm लम्बा होना चाहिए। cassette का ऊपरी किनारा thyroid cartilage के prominence के just नीचे रखते है। तथा यह सुनिश्चित करते है कि upper thoracic vertebrae image में शामिल हो।
Exposure के समय patient को सांस अंदर लेकर रोकने को कहते है। ऐसा इसलिए करते हैं जिससे कि diaphragm नीचे की तरफ move होकर , upper lumber vertebrae के ऊपर हो जाए । lungs के superimposed होने के कारण ज्यादा density difference image पर कम दिखाई दे।
Direction and centring of the x-ray beam
Central ray को cassette के लम्बवत तथा sternal angle से 2.5 cm नीचे की ओर देते हैं। बीम को अच्छे से spine पर collimate करते हैं
Essential image characteristics
Image में C7 से L1 तक कि सारी vertebrae शामिल होनी चाहिए। image density पर्याप्त होनी चाहिए जिससे ऊपरी और साथ ही lower vertebrae की bony detail दिखाई दे ।
Comments
Post a Comment