Swimmers Projection
Swimmers Projection
Cervico-thoracic vertebrae ( swimmers projection )
सभी trauma radiography में यह अनिवार्य है कि cervico-thoracic junction का projection लिया जाए। यह मुख्य रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि vertebral column का यह part चोट लगने पर अत्यंत सवेंदनशील होती है। vertebral column के cervico-thoracic junction की radiography lateral projection के द्वारा प्राप्त नही कि जा सकती क्योंकि इससे shoulder एक दूसरे पर superimposed हो जाते है।
जो कि एक सामान्य problem है। जिससे कि आवश्यक image प्राप्त नही कर सकते। अधिकांश इन मामलों में swimmer projection किया जाता हैं। जिससे कि vertebral column के इस भाग की ऐसी image provide होती हैं जो diagnostic के लिए उपयुक्त हो।
Position of patient and cassette
यह projection आमतौर में trauma trolley पर supine position में किया जाता हैं। trolley को vertical Bucky के पास रखते है। तथा patient के msp को cassette के समांतर रखते है। cassette के पास की भुजा को fold करके head के ऊपर रखते है। साथ ही humerus को trolley top के पास रखते है जैसा कि patient manage कर सके । x-ray tube के पास स्थित shoulder तथा arm को जितना हो सके उतना depressed रखते हैं। अब shoulders vertically अलग है। Bucky को इस प्रकार उठाया या नीचे किया जाता हैं जिससे कि line of vertebrae cassette के बीच के अनुरूप हो जाए। यह projection erect position में भी किया जा सकता हैं।
Direction and centring of the x-ray beam
Horizontal central ray को bucky की midline की दिशा में cassette से दूर स्थित shoulder के just ऊपर के level पर देते हैं।
Comments
Post a Comment