PROPERTIES OF X RAY
PROPERTIES OF X RAY
xray properties
(1 ) Xrays इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन(Electromagnetic Radiation) का एक भाग होती हैं, इनकी तरंगदेर्ध्य 0.1 A° से 100 A°(0.01nm -10nm) की परास में होती हैं | इनके संचरण(Propagation) के लिए माध्यम (Medium) की आवश्यकता नहीं होती हैं | द्रश्य प्रकाश की तरह इन किरणों में भी विधूत तथाचुम्बकीय सदिश एक दुसरे के लम्बवत 90° कोण पर कम्पन्न करते रहते हैं तथा ये कम्पन्न तरंग संचरण की दिशा के लम्बवत होती हैं |
Vector of XRay |
2) xrays के गमन के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती हैं अर्थार्त ये नीरवत में भी गमन कर सकती हैं जैसे-सूर्य से पृथ्वी तक आने वाला दृश्य प्रकाश विकिरण नीरवत से होकर पृथ्वी तक पहुचता हैं |
(3) ये इलेक्ट्रोमैग्नेटिक का एक भाग होने के कारण भी प्रकाश की गति के बराबर होती हैं |इनकी गति (speed) 300000 km/sec होती हैं ।
(4) ये द्रश्य प्रकाश की तरह परावर्तन (Reflaction), अपवर्तन (Refraction) तथाविक्षेपण (Deflection) गुणधर्म नहीं दर्शाती हैं |
(5) इनमे पदार्थो (Solid, Liquid and Gas) को भेदने (Penetration) की क्षमता होती हैं | जो की Xray beam की Quality, Intensity तथा Wavelength पर निर्भर करती हैं |
(6) ये पदार्थो से प्रतिक्रिया (Interaction) करके उनका आयनन (Ionization) कर देती हैं अतः इसे आयनिक विकिरण भीकहते हैं, इस आयनन प्रिक्रिया से धन तथा ऋण आयन बनते हैं |
(7) ये द्रश्य प्रकाश की तरह व्यतिकरण (Interference),विवर्तन (Diffrection) तथा अपवर्तन (Refraction) दर्शाती हैं |
(8) कुछ पदार्थो ( e. g. CaWO4) से क्रिया करके ये प्रतिदीप्ति (Fluorescence) उत्पन्न करती हैं |
(9) XRay माध्यम से गुजरते समय क्षीणन (Attenuaion), अवशोषणई (Absorption) तथा बिखराव (Scattering) दर्शाती हैं |
(10) पदार्थो में उष्मा (Heat) उत्पन्न करती हैं |
(11) कुछ पदार्थो से क्रिया कर उनका रंग परिवर्तीत कर देती हैं जैसे- Methylene Blue को Bleach करती हैं ।
(12) Germicidal तथा Bactericidal होती हैं ।
(13 ) फोटोग्राफिक फिल्म पर ई Image बनाती हैं ।
Comments
Post a Comment