INTRODUCTION OF RADIOGRAPHY
इंटरनेट ने आज सुचना के द्वार हर किसी के लिए खोल दिए हैं, एक क्लिक पर कोई भी इस सुचना समंदर में गोता लगा सकता हैं | ऑडियो, वीडियो, हर तरह का कंटेंट इंटरनेट पर चाहे वो मेडिकल, इंजीनियरिंग, एस्ट्रोनॉमी किसी भी क्षेत्र का हो, आसानी से उपलब्ध हैं |
सबसे पहले विकिरण (Radiation) क्या हैं ? रेडिएशन उर्जा का विधुत चुम्बकीय तरंग (Electromagnetic Wave) या उप- परमाण्विक कण (Subatomic Particle) रूप में उत्सर्जन हैं | इसे आयनिक व नॉनआयनिक दो भागो में विभक्त किया जा सकता हैं | आयनिक विकिरण वह हैं जो पदार्थ से प्रतिक्रिया कर आयन उत्पन्न करता हैं रेडिएशन प्राकर्तिक (Natural ) व मानव निर्मित (Man Made ) हो सकता हैं |नेचुरल रेडिएशन का सत्रोत बाहरी अन्तरिक्ष व प्राकर्तिक रूप से हवा, पानी, भोजन तथा धरती की कोर में पाए जाने वाले रेडियोएक्टिव पदार्थ हैं |
मानव निर्मित रेडिएशन का सत्रोत एक्सरे मशीन, न्यूक्लियर पॉवर प्लांट, कुछ उपभोक्ता वस्तुए जैसे T.V., Luminious Watches आदि हैं |
रेडियोग्राफी मेडिसिन का वह विषय हैं जिसमे x-rays का उपयोग रोग निदान(Diagnose)
एवम उपचार (treatment) के लिए किया जाता हैं |
वैसे तो रेडियोलोजी के लिए इंटरनेट पर पर काफी सामग्री हैं लेकिन हिन्दीभाषी रेडियोग्राफर तकनीशियन के लिए कुछ लिखना मेरा मकसद हैं ताकि रेडियोग्राफर तकनीशियन के साथ-साथ हर कोई जान सके रेडियोग्राफ्स कैसे बनते हैं I
में कोशीश करूंगा की एक किताब की तरह ना लिख कर उन प्रशनो को शामिल करु जो आपका नॉलेज बढ़ाने के साथ-साथ आपके एग्जाम में आने वाले प्रशनो का आपको एक विशवसनीय समाधान दें |
रेडियोग्राफी के निम्न विषयों शामिल हैं -
1. Human Radiological Anatomy
2. Radiation Physics
3. Radiographic Positioning
4. Radiography General And Special
5. Radiotherapy
6. Modern Radiography
7. Recent Advances in Radiography and radioterapy
Comments
Post a Comment