HIGH TENSION CABLE
HIGH TENSION CABLE
High tension generator तथा X-ray tube दो अलग-अलग assembley होती है तथा यह दोनों एक shock proof HT cable के द्वारा आपस में जुड़ी होती है |
एचटी केबल में तीन conductor wire होते हैं, जिनमें दो cathodre व filament के लिए होते हैं तथा एक anode के लिए होता है | HT Cable में यह तीनों कंडक्टर वायर एक दूसरे के पैरेलल व्यस्थित होते हैं | यह वायर कॉपर धातु के बने होते हैं तथा प्रथक प्रथक इंसुलेटेड होते हैं |
इन तीनों वायर के चारों ओर एक flexible rubber insulation की sheath लगी होती है | केबल से प्रवाहित होने वाले वोल्टेज के बढ़ने पर इस rubber sheath की मोटाई भी बढ़ा दी जाती है |
इस rubber sheath के चारों ओर एक flexible metallic sheath लगी होती है यह मेटल प्लेट Wovwn mesh sheath कहलाती है | यह मेटल शीट जमीन (earth) से कनेक्टेड होती है | इस मेटल शीट के ऊपर बाहर की ओर cotton या plastic का बना हुआ कवर लगा होता है | यह एचटी केबल को अपीरियंस तथा मैकेनिकल प्रोटेक्शन प्रदान करता है | इस मेटल शीट का एक किनारा एक्स-रे ट्यूब हेड से तथा दूसरा किनारा ट्रांसफार्मर टैंक से जुड़ा होता है | इसके कनेक्शन प्लग एंड सॉकेट प्रकार के होते हैं | अगर इस केबल का इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल फेलियर हो जाए तो जलने जैसी स्मेल आती है |
Comments
Post a Comment