HEATING EFFECT OF CURRENT
HEATING EFFECT OF CURRENT
HEATING EFFECT OF CURRENT
जब किसी conductor से धारा का प्रवाह होता है, तो चालक में उष्मा उत्पन्न होती है | क्योंकि यहां चालक के प्रतिरोध के कारण कुछ विधुत ऊर्जा का ऊष्मा ऊर्जा में रूपांतरण होता है | यह ऊष्मा ऊर्जा चालक का तापमान बढ़ा देती है | जब चालक में फ्री इलेक्ट्रॉन गति करते हैं तो मार्ग में चालक के एटम से टकराने से ऊष्मा उत्पन्न होती है | रास्ते में वे एटम से टकराते हैं, तथा अपनी कुछ गतिज ऊर्जा एटम्स को दे देते हैं | इलेक्ट्रान से गतिज ऊर्जा पाकर एटम चालक में उष्मा उत्पन्न करते हैं |
विधुत धारा का तापीय प्रभाव तीन कारकों पर निर्भर करता है-
1. चालक के प्रतिरोध पर, उच्च प्रतिरोध ज्यादा ताप उत्पन्न करता है |
2. समय जिसके लिए धारा प्रवाहित होती है | जितना ज्यादा समय होगा उतनी ही ऊष्मा उत्पन्न होगी |
3. धारा की मात्रा (I), जितनी ज्यादा धारा होगी उतनी ही ज्यादा उष्मा उत्पन्न होगी |
अतः किसी चालक जिसका प्रतिरोध R हो, से I धारा टी समय के लिए प्रवाहित हो तो उस में उत्पन ऊष्मा-
यह समीकरण जूल का तापीय समीकरण कहलाता है |
विधुत धारा का तापीय प्रभाव तीन कारकों पर निर्भर करता है-
1. चालक के प्रतिरोध पर, उच्च प्रतिरोध ज्यादा ताप उत्पन्न करता है |
2. समय जिसके लिए धारा प्रवाहित होती है | जितना ज्यादा समय होगा उतनी ही ऊष्मा उत्पन्न होगी |
3. धारा की मात्रा (I), जितनी ज्यादा धारा होगी उतनी ही ज्यादा उष्मा उत्पन्न होगी |
अतः किसी चालक जिसका प्रतिरोध R हो, से I धारा टी समय के लिए प्रवाहित हो तो उस में उत्पन ऊष्मा-
H = I2Rt = V2t / R
विधुत धारा के तापीय प्रभाव के अनुप्रयोग
अधिकांश घरेलू उपकरण विधुत धारा के तापीय प्रभाव का उपयोग करते हैं जैसे - Filament lamps electric heaters electric iron electric kettle etc.Filament lamp
यह tungsten wire का बना होता है | जो glass bulb में बंद रहता है, तथा इससे Air बाहर निकाल दी जाती है | क्योंकि एयर फिलामेंट को ऑक्सिडाइज कर देती है | फिलामेंट को उच्च तापमान तक गर्म किया जाता है | जब तक कि वह रक्त तप्त गर्म ना हो जाए |Florescent lamp
यह फिलामेंट लैंप से ज्यादा दक्ष होते हैं | इनकी ग्लास ट्यूब में mercury vapour होती है, जिससे ultravilot radiation निकलती है | यह रेडिएशन ट्यूब में floroscence glow उत्पन्न करती है, जो दृश्य प्रकाश के रूप में दिखाई देती है |
Comments
Post a Comment