Coccyx view
Coccyx view
1. Coccyx AP View
Position of patient and cassette
Patient को bucky table पर supine सुलाते है। साथ ही median sagittal plane को bucky की midline के अनुरूप तथा right angle पर रखते है। anterior superior spines को table top से equidistant पर रखते है। knee को foam pad पर flexed करते है । जिससे कि comfort रहे तथा pelvic tilt कम हो जाए । cassette को caudally विस्थापित करते हैं जिससे कि इसका centre central ray के अनुरूप हो जाए।
Direction and centring of the x-ray
Central ray को midline के बिंदु की ओर से 15 डिग्री caudally तथा symphysis pubis से 2.5 cm ऊपर की ओर देते है।
2. Coccyx Lateral View
Coccyx lateral projection
Position of patient and cassette
Patient को bucky table पर किसी भी एक तरफ लेटाया जाता हैं। coccyx को palpate करके bucky की midline में रखते है। भुजाओं को उठाकर हाथों को pillow पर रखते है। knee तथा hips को stability के लिए हल्का सा flexed करते है। trunk का dorsal aspect कैसेट से right angle पर होना चाहिए। इसका आकलन iliac crest या posterior superior iliac spines को palpate करके किया जाता हैं। map Bucky के समांतर होना चाहिए। cassette के centred को coccyx के level पर central ray के अनुरूप रखते है।
Direction and centering of the x-ray beam
Central ray को sacrum के long axis के right angle पर स्पर्शनीय coccyx की तरफ निर्देशित करते है।
Comments
Post a Comment