Cervical AP View ( open mouth )
Cervical AP View ( open mouth )
( 1st and 2nd cervical )
Position of patient and cassette
Patient को x-ray table पर supine लेटाया जाता हैं। यह projection erect position में भी किया जा सकता है। इसमें patient को खड़ा करके या बैठाकर patient के head तथा shoulder के posterior aspect को vertical Bucky के सामने रखते है। patient के medial sagittal plane को cassette की midline पर तथा cassette के लम्बवत रखते हैं।
जितना संभव हो सके उतना neck को extended करते ह जिससे कि tip of mastoid process तथा upper incisors के निचले border को जोड़ने वाली line कैसेट के लम्बवत हो जाए । ऐसा करने से upper incisors तथा occipital bone एक दूसरे पर superimposed हो जायेगा। जिससे कि interest area साफ दिखाई देगा । इस projection में patient के mouth open रखते हैं।
Direction and centering of the x-ray beam
Central ray को लम्बवत midline पर open mouth के बीच देते है। यदि patient गर्दन को flex करने में असमर्थ हो या उपर्युक्त position में लाना सम्भव ना हो तो फिर beam को angle देना चाहिए। upper incisors को occipital bone पर superimposed करने के लिए आमतौर पर beam को 5-10 डिग्री cranially or caudally angle देते हैं।
Essential image characteristics
Upper jaw के central insisors का निचला border occipital bone पर superimposed होना चाहिए। atlas तथा axis के बीच का सम्पूर्ण joint साफ दिखाई देना चाहिए।
Comments
Post a Comment