BASIC X RAY CIRCUIT
BASIC X RAY CIRCUIT
BASIC X-RAY CIRCUIT |
एक्सरे मशीन के सर्किट में सामान्यतया 3 मुख्य भाग होते है |
- Filament Circuit for heating the filament
- Kilovoltage circuit
- Timing device
Filament circuit
कैथोड का फिलामेंट टंगस्टन का बना होता है जो एक्सरे ट्यूब के लिए इलेक्ट्रान का सोर्स होता है | इस फिलामेंट से निकलने वाले इलेक्ट्रान की संख्या फिलामेंट के तापमान पर निर्भर करती है | टंगस्टन फिलामेंट से इलेक्ट्रान निकलने के लिए आवश्यक है की उसे 2600℃ गर्म किया जाये | इस तापमान पर इलेक्ट्रान थर्मीओनिक एमिशन (Thermionic emission) से निकलते है | इस समय मेटल के कुछ एटम इतनी एनर्जी ग्रहण कर लेते है की उनसे कुछ इलेक्ट्रान धातु की सतह से बाहर कुछ दूर चले जाते है | फिलामेंट सर्किट के निम्न भाग होते है-
- एक स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर जो मुख्य वोल्टेज को 220V से 10V तक ले आता है |
- एक variable resistor जो फिलामेंट करंट को कंट्रोल करता है जिससे फिलामेंट का तापमान कंट्रोल किया जा सकता है |
- एक अमीटर जो फिलामेंट करंट को बताता है | एक्सरे ट्यूब करंट सीधे तोर पर फिलामेंट करंट से जुड़ा होता है अतः अमीटर साधारणतया हाई वोल्टेज सर्किट के ट्रांसफार्मर की सेकेंडरी से जुड़ा होता है क्योकि ट्रांसफार्मर 100% दक्ष नहीं होते है |
High Voltage Circuit
यह सर्किट एनोड व कैथोड के मध्य बहुत ही अधिक पोटेंशियल डिफरेंस आरोपित करता है जिस से कैथोड से निकले इलेक्ट्रान एनोड की और बहुत अधिक वेग से त्वरित होते है | इतना अधिक पोटेंशियल डिफ्रेंस उत्पन्न करने के लिए इसमें एक हाई टेंशन स्टेप अप ट्रांसफार्मर होता है जो high kV तथा low mA उत्पन्न करता है | इसमें दो सर्किट होते है -
The autotransformer
- इसमें प्रि रीडिंग वोल्टमीटर तथा लाइन वोल्टेज कंपनसेशन होता है |
- यह आने वाले वोल्टेज को मापता है जिससे तथा एडजस्टमेंट करता है जिससे इनकमिंग वोल्टेज नियत रहता है |
- मॉडर्न एक्सरे मशीन में यह आटोमेटिक होता है |
- इस सर्किट में kV सिलेक्टर लगा होता है जो हाई टेंशन ट्रांसफार्मर की प्राइमरी को एक्यूरेट वोल्टेज प्रोवाइड करवाता है |
Step-up transformer
- यह इसकी प्राइमरी पर लगे वोल्टेज को बहुत अधिक गुना बढ़ा देता है क्योकि इसका टर्न रेश्यो लगभग 1:1000 होता है |
- kV मीटर हाई टेंशन ट्रांसफार्मर की प्राइमरी पर लगा होता है जो एक्सरे ट्यूब के किनारे वोल्टेज को रीड करने के लिए कैलिब्रेटेड होता है |
Transformer
circuit की मैन सप्लाई 240V की है जिसे एक्सरे ट्यूब के किनारे पर लगाने के लिए हाई वोल्टेज में तथा फिलामेंट सर्किट के लिए काम वोल्टेज में परिवर्तित करना पड़ता है | इसमें दो कुंडली होती है एक प्राइमरी तथा दूसरी सेकेंडरी ये कुंडली एक आयरन कोर पर लिपटी रहती है | जब प्राइमरी कुंडली में करंट फ्लो होता है तो सेकेंडरी कुंडली में एक करंट इनडयुस होता है |
Comments
Post a Comment