Macro Radiography
Macro Radiography
किसी इमेज को डायरेक्ट मैग्नीफिकेशन के द्वारा प्राप्त करना Macro Radiography कहलाता है |
इसके द्वारा ओरिजिनल एनाटॉमिकल डिटेल के बजाय बहुत ही फाइन रेडियोग्राफिक एनाटॉमिकल डिटेल मिलती है, जिससे एक्यूरेट डायग्नोसिस में सहायता मिलती है |
Definations
- Film to Foucs Distance (FFD) or Film to Target Distance -यह एक्सरे ट्यूब के फोकल स्पॉट या टारगेट की एक्सरे फिल्म से दुरी है |
- Focus to Object Distance (FOD) -यह फोकल स्पॉट की ओब्जेक्ट से दुरी है |
- Object to Film Distance (OFD) - यह आब्जेक्ट की एक्सरे फिल्म या कैसेट से दुरी है |
Note : Focus to Object Distance (FOD) या Object to Film Distance (OFD) को बॉडी पार्ट के मिड पॉइंट से लिया जाता है |
Magnified image को ऑब्जेक्ट फिल्म डिस्टेंस (OFD) को बढाकर पाया जा सकता है | क्योंकि एक्स-रे एक पॉइंट सोर्स (Focal Spot) से निकलती है तथा वे डायवर्जिंग (अपसारी) नेचर की होती है | अतः वे एक मैग्नीफाइड इमेज प्रोड्यूस करती हैं |
मैग्नीफिकेशन (M) को निम्न फार्मूला से कैलकुलेट कर सकते हैं -
M = Focus to Film Distance (FFD) / Focus to Object Distance (FOD)
Ex. यदि FFD 100 cm तथा FOD 40cm हो तो मैग्निफिकेशन क्या होगा ?
M = FFD / FOD = 100 / 40 = 2.5
Magnification With Fixed FFD
इसमें FFD फिक्स रखी जाती है तथा ओब्जेक्ट को एक्सरे ट्यूब से दूर ले जाया जाता है | किसी दिए गए मैग्निफिकेशन के लिए FOD निम्न फॉर्मूला की सहायता से ज्ञात कर सकते है-
FOD = FFD / M
Ex. माना की फिक्स्ड FFD 100 cm है तथा मैग्निफिकेशन फैक्टर 1.5 है तो-
FOD = 100 / 1.5 = 66.6 cm
Magnification with Fixed FOD
इसमें Focus to Object Distance (FOD) को फिक्स रखा जाता है | मैग्निफिकेशन के लिए फिल्म को ऑब्जेक्ट से दूर ले जाया जाता है | यहाँ मैग्निफिकेशन निम्न फॉर्मूला से ज्ञात करेंगे-
M = FFD / FOD
M =( FOD + OFD ) / FOD
M = 1 + OFD / FOD
OFD / FOD = M-1
OFD = (M-1) X FOD
Ex. यदि FOD 100cm हो तथा मैग्निफिकेशन फैक्टर 1.6 हो तो OFD क्या होगी |
OFD = ( 1.6-1) * 100 = 60 cm
Comments
Post a Comment