LUMBER FLEXION AND EXTENSION VIEW
LUMBER FLEXION AND EXTENSION VIEW
Lumber vertebrae की mobility तथा stability देखने के लिए lateral flexion तथा extension प्रोजेक्शन किये जाते है |
Position of patient and cassette
यह प्रोजेक्शन supine position में किया जा सकता है पर इसे सबसे अधिक इरेक्ट अवस्था में पेशेंट को स्टूल पर vertical cassette या bucky के सामने बैठा कर किया जाता है |पेशेंट को स्टूल पर इस प्रकार बैठाते है की पेशेंट की डोर्सल एस्पेक्ट कैसेट से लंबवत रहे |
Flexion के लिए पेशेंट को जितना हो सके आगे झुकाते है जिससे की लम्बर स्पाइन फ्लेक्स हो जाये |
Extension के लिए पेशेंट को पीछे की और झुकाते है | लंबर रीजन को जितना हो सके उतना extend करते है | सीट की बैक को स्टेबिलिटी के लिए पेशेंट को पकड़ा देते है |
Direction and Location of the X-ray beam
Collimated horizontal central beam को 3rd lumbar vertebrae के spinous process से 7.5cm anterior, lower costal margin पर सेंटर करते है |Essential image characteristics
Image में T12 तथा lumber sacral junction include होना चाहिए |अगर AEC (automatic exposure control ) काम में लिया जा रहा है तो AEC, vertebrae की सीध में होना चाहिए अन्यथा एक्सपोज़र सही प्राप्त नहीं होगा |
Manual exposure में supine lateral projection के लिए exposure factor ज्यादा रखने चाहिए क्योकि ग्रेविटी के कारण सारे ऑर्गन vertebral column के दोनों साइड में आ जाते है |
Exposure parameter
- kVp - 70 to 90
- Technique - 500ma
- Time - 0.2 sec
- Grid - yes
- Grid ratio - 10 : 1
- FFD - 100cm
- Focal spot - Large (0.2mm)
Osome bro
ReplyDelete