INTRODUCTION OF LUMBAR SPINE
Lumbar spine series में दो स्टैण्डर्ड प्रोजेक्शन तथा साथ ही एडिशनल प्रोजेक्शन की एक रेंज होती है जो की क्लीनिकल कंडीशन पर निर्भर करती है | Lumbar spine x ray, स्पाइन में सबसे ज्यादा किये जाने वाले एक्सरे होते है | CT तथा MRI की तुलना में लंबर स्पाइन रेडियोग्राफी की क्वालिटी इनफीरियर होती है |
Indication
Fall from HeightAcute back painNeurological deficitPost operative imagingChronic conditionHistory of cancer and Associated back painStandard Projection
PA/AP View
इसमें सभी lumbar spine के साथ superiorly T11-T12 तथा inferiorly sacrum को शामिल किया जाता है | जब तक इंडीकेट न किया जाये इसे इरेक्ट ही किया जाता है |Lateral view
Lumbar view, vertibral bodies, pedicles तथा facet joint को देखने के लिए किया जाता है | Fracture को देखने के लिए यह एक idle प्रोजेक्शन है |Modified Trauma Projection
यह patient को सुपाइन सुलाकर हॉरिजॉन्टल बीम के साथ किया जाता है | यह Lumbar view, vertibral bodies, pedicles तथा facet joint को देखने के लिए किया जाता है |Additional Projection
Oblique view
यह lumbar spine के articular facets तथा pars interarticularis देखने के लिए किया जाता है |
Flexion / Extension
यह lumbar spine की functional stability देखने के लिए किया जाता है |
Comments
Post a Comment