CINE RADIOGRAPHY
CINE RADIOGRAPHY OR CINE FLUOROGRAPHY
Cine radiography को Cine fluorography या Cine fluroscopy भी कहते हैं | Cine radiography, cinematography, fluorography तथा radiography का एक सम्मिलित रूप होता है |
इसमें एक फ्लुओरोस्कोपिक इमेज को एक मूवी कैमरा की सहायता से फिल्म पर रिकॉर्ड किया जाता है | इसमें Image Intensifier के आउटपुट फॉस्फर पर एक फ्लोरोस्कोपिक इमेज बनती है | इस इमेज को लेंस तथा मिरर्स व एक मूवी कैमरा की सहायता से फिल्म पर रिकॉर्ड करना सिनेरेडियोग्राफी कहलाता है |
सिनेफ्लूरोग्राफी में दो अलग अलग साइज की फिल्म काम में ली जाती है इनकी साइज 16 mm तथा 35 mm होती है | सिनेफ्लूरोग्राफी में होने वाले 98% केसेज में 35 mm की फिल्म काम में ली जाती है तथा 95% सिनेफ्लूरोग्राफी स्टडी हार्ट (heart) की होती है |
सभी सीने कैमरा कमर्शियल मूवी कैमरा ही होते हैं इनमें थोड़ी बहुत मॉडिफिकेशन किए जाते हैं | इसमें 16 mm तथा 35 mm की दो अलग-अलग साइज की फिल्म उपयोग में ली जाती है | कैमरा के बेसिक कंपोनेंट्स लेंस, आइरिस, डायफ्राम, शटर अपर्चर, प्रेशर प्लेट, पूल डाउन आर्म तथा फिल्म ट्रांसपोर्ट मेकैनिज्म होती है |
लाइट कैमरा में लेंस की सहायता से प्रवेश करती है | अपर्चर की सहायता से इसके प्रवेश को नियंत्रित किया जाता है | अपर्चर की साइज तथा शेप फिल्म पर बनने वाले इमेज के कॉन्फ़िगरेशन को निर्धारित करती है | 16 mm साइज फिल्म का अपर्चर 7.5mm X 10.3mm होता है तथा 35 mm साइज की फिल्म का 18mm X 24mm होता है |
शटर एक रोटेटिंग डिस्क होती है जिसकी परिधि पर एक सेक्टर कट होता है | यह अपर्चर के सामने लगी होती है | जैसे ही यह शटर घूमता है, यह फिल्म तक पहुंचने वाली लाइट को बाधित करता है | सिनेफ्लोरोग्राफी में यह सेक्टर कट 160° का होता है | जैसे ही शटर क्लोज होता है एक पूल डाउन आर्म नेक्स्ट एक्स्पोज़र के लिए फिल्म को आगे धकेल देती है |
शटर एक रोटेटिंग डिस्क होती है जिसकी परिधि पर एक सेक्टर कट होता है | यह अपर्चर के सामने लगी होती है | जैसे ही यह शटर घूमता है, यह फिल्म तक पहुंचने वाली लाइट को बाधित करता है | सिनेफ्लोरोग्राफी में यह सेक्टर कट 160° का होता है | जैसे ही शटर क्लोज होता है एक पूल डाउन आर्म नेक्स्ट एक्स्पोज़र के लिए फिल्म को आगे धकेल देती है |
प्रेशर प्लेट फिल्म को कैमरा अपर्चर के सामने रोक कर रखती है, ताकि यह इमेज प्लेन में एकदम सही से व्यवस्थित रहे | एक इलेक्ट्रिक मोटर सप्लाई रील से टेकअप रील में फिल्म को आगे ले जाती है | सप्लाई रील से एक मीटर जुड़ा होता है | जो यह बताता है कि सप्लाई रील में और कितनी फिल्म बाकी है | X-Ray pulse तथा shutter opening को एक इलेक्ट्रिकल सिगनल द्वारा सिंक्रोनाइज किया जाता है | जो एक ड्राइव मोटर को घुमाती है | इसकी फ्रेमिंग फ्रिकवेंसी या frame per second लगभग 60 होती है |
Comments
Post a Comment