CHEST APICOGRAM
Chest apicogram AP x-ray
Chest apicogram AP x-ray
यह projection lungs के apex की pathology को देखने में किया जाता हैं। क्योंकि AP projection में clavicle lung field पर superimposed हो जाती है। इसलिए clavicle के नीचे के part को बिना clavicle की shadow को देखने के लिए इस projection का उपयोग किया जाता हैं। यह projection AP या PA दोनों तरीके से किया जा सकता हैं।
Position of patient and cassette
सबसे पहले पेशेंट को chest stand से 1 फ़ीट दूरी पर supine position में बैठाते है। अब पेशेंट को कैसेट की दिशा में पीछे की तरफ धीरे धीरे तब तक झुकाते है जब तक कि पेशेंट के दोनों कंधे कैसेट से touch ना हो जाये तथा cassette का upper border दोनों कंधों से 4 इंच ऊपर रहना चाहिए।
Direction and centring of the x-ray beam
Horizontal central ray को sternal notch से गुजरती हुई csssette के लम्बवत देते हैं। tube angle को 30डिग्री head की तरफ देते हैं।
Comments
Post a Comment