STENVER'S PROJECTION
STENVER'S PROJECTI
STENVER'S PROJECTION OR PETROUS ANTERIOR OBLIQUE
Position of patient and image receptor
यह प्रोजेक्शन पेशेंट की प्रोन पोजीशन में या इरेक्ट पोजीशन में लिया जा सकता है | इरेक्ट पोजीशन के लिए पेशेंट को वर्टिकल बकी की तरफ मुँह करके इस तरह खड़ा करते है की median sagittal plane, cassette के लंबवत रहे |
प्रभावित साइड के supra-orbital margin को कैसेट के सेंटर में रखते है |
नैक को इस तरह flex करते है की nose तथा forehead cassette के सेंटर में रहे तथा orbito meatal line इसके लंबवत रहे |
इस स्थिति से पेशेंट को प्रभावित साइड की और इस तरह रोटेट करते है की median sagittal plane, verticle से 45° का एंगल बनाये | इस स्थिति में temporal bone का petrous भाग एक्सरे कैसेट के समान्तर हो जाता है |
नैक को इस तरह से extend करते है की orbito metal line horizontal से 5° का एंगल बनाये |
Direction and centering of xray beam
एक्सरे बीम को 12° क्रेनियल एंगल दिया जाता है |
एक्सरे बीम को एक्सरे ट्यूब की तरफ external occipital protuberance तथा EAM के बीच में सेंटर किया जाता है |
एक्सरे बीम को mastoid तथा petrous part पर collimate किया जाता है |
Comments
Post a Comment