Skull की रेडियोग्राफी Skull तथा face पर पाए जाने वाले कुछ palpable/visible landmarks तथा कुछ recognised lines की सहायता से की जाती है |
landmark
other canthus of eye
ऊपर तथा निचे की पलकों का lateral side में मिलने का स्थान |Infraorbital margin/point
Eye orbit का सबसे निचे का किनारा | Nasion
Face पर फ्रंटल तथा नेसल बोन के मिलने का स्थान nasion कहलाता है |Glabella
फेस पर nasion के ठीक ऊपर फ्रंटल बोन में पाया जाने वाला bony prominence Glabella कहलाता है |Vertex
Skull पर MSP पर पाया जाने वाले सबसे ऊपर का स्थान vertex कहलाता है |External Occipital Protuberance (inion)
Occipital Bone पर पाया जाने वाला bony prominence को inion कहते है | यह साधारणतया MSP पर पाया जाता है |External Acoustic Meatus (EAM)
Temporal bone में कान की opening EAM कहलाती है |Lines
Interpupillary (Interorbital) line
दोनो ऑर्बिट के सेंटर को जोड़ने वाली लाइन या सामने देखने की अवस्था में दोनों प्यूपिल को जोड़ने वाली लाइन इंटरप्यूपिल्लरी लाइन कहलाती है |Infraorbital Line
दोनों इंफ़्राऑर्बिटल पॉइंट को जोड़ने वाली लाइन को infraorbital line कहते है |Anthropological Baseline or Frankforter line
Infraorbital point तथा EAM के upper border से गुजरने वाली लाइन Anthropological Baseline or Frankforter line कहलाती है |Orbito-meatal baseline or Radiographic baseline
Eye के Outer canthus को EAM के सेंटर से मिलाने वाली लाइन Orbito-meatal baseline or Radiographic baseline कहलाती है | यह Anthropological Baseline से 10° एंगल पर होती है |Planes
Median Sagittal Plane (MSP)
यह स्कल को राइट तथा लेफ्ट दो भागो में विभाजित करता है | यह anteriorly, nasion से तथा posteriorly inion से गुजरता है |Coronal Plane
यह Median Sagittal Plane से 90° पर स्थित होता है, तथा स्कल को एंटीरियर तथा पोस्टीरियर दो भागो में विभाजित करता है |Anthropological Plane
Infraorbital line तथा दो Anthropological Baseline मिलाने वाले प्लेन को Anthropological Plane कहते है | यह axial plane के पैरेलल होता है |Auricular Plane
यह Anthropological Plane के लंबवत होता है तथा दोनों EAM के सेंटर से गुजरता है | यह coronal plaen के समान्तर होता है |
Comments
Post a Comment