Skull lateral supine
SKULL LATERAL SUPINE WITH HORIZONTAL BEAM
यह टेक्निक उन पेशेंट्स के लिए होती है जो supine लेटे होते हैं तथा सीटिंग इरेक्ट पोजीशन में नहीं आ सकते है | यह किसी ट्रोमा के कारण हो सकता है |
Position of Patient and Image Receptor
पेशेंट को supine सुलाते है | उसके हेड को रेज कर देते हैं व इमोबिलाइजेशन के लिए उसे non opaque skull pad लिटाते हैं | हेड को इस तरह से एडजस्ट करते हैं कि उसका median sagittal plane टेबल से परपेंडिकुलर हो जाए तथा इंटर प्यूपिल्लरी लाइन कैसेट के परपेंडिकुलर हो जाये |कैसेट या इमेज रिसेप्टर को हेड के लेटरल साइड में वर्टिकल सपोर्ट पर इस तरह लगाते है की median sagittal plane कैसेट के परपेंडिकुलर हो जाये है |
कैसेट का अपर बॉर्डर को vertex से 5 सेंटीमीटर ऊपर रखते हैं
Direction and Location of Xray Beam
Collimated horizontal x ray beam को इंटर प्यूपिल्लरी लाइन के पैरेलल इस तरह रखते है की यह median sagittal plane से 90° एंगल बनाये |एक्सरे बीम को glabella तथा external occipital protuberance के मध्य बिंदु पर सेंटर करते है |
Essential image characteristics
इमेज में सभी क्रेनियल बोन तथा फर्स्ट सर्वाइकल स्पाइन शामिल होनी चाहिए |True lateral image में एंटीरियर तथा पोस्टीरियर क्रेनियल फोस्सा के लेटरल पोरशन एक दूसरे पर सुपरइंपोज़ रहते है |
Comments
Post a Comment