SKULL LATERAL ERECT VIEW
SKULL LATERAL ERECT VIEW
यह प्रोजेक्शन pituitary gland देखने के लिए जाता है | यह प्रोजेक्शन उन पेशेंट के साथ किया जाता है जो स्टैंडिंग या सिटींग इरेक्ट पोजीशन में होने में सक्षम हो | Supine lateral तथा इस प्रोजेक्शन में सिर्फ पोजीशन का अंतर होता है बाकि सभी क्राइटेरिया समान होते है |
Position of Patient and Image Receptor
पेशेंट को erect bucky की तरफ मुँह करके खड़ा करते है या स्टूल पर बैठाते है | इस परिस्थिति में पेशेंट के हेड को इस तरह रोटेट करते है की पेशेंट का median sagittal plane कैसेट या इमेज रिसेप्टर के पैरेलल हो जाये | हेड को इस तरह से एडजस्ट करते हैं की इंटर प्यूपिल्लरी लाइन कैसेट के परपेंडिकुलर हो जाये |
कैसेट का अपर बॉर्डर को vertex से 5 सेंटीमीटर ऊपर रखते हैं
Direction and Location of Xray Beam
Collimated horizontal x ray beam को इंटर प्यूपिल्लरी लाइन के पैरेलल इस तरह रखते है की यह median sagittal plane से 90° एंगल बनाये |
Essential image characteristics
इमेज में सभी क्रेनियल बोन तथा फर्स्ट सर्वाइकल स्पाइन शामिल होनी चाहिए |
True lateral image में एंटीरियर तथा पोस्टीरियर क्रेनियल फोस्सा के लेटरल पोरशन एक दूसरे पर सुपरइंपोज़ रहते है |
Note
यह प्रोजेक्शन पेशेंट को एक्सरे टेबल पर प्रोन लिटाकर भी कर सकते है |
बच्चो में यह supine सुलाकर हेड को एक तरफ रोटेट करके किया जाता है |
Sphenoid bone में एयर / फ्लूइड लेवल को वर्टीकल बीम से नहीं देखा जा सकता है |
Comments
Post a Comment