JUGULAR FORAMIN PROJECTION
Jugular foramina, skull के posterior cranial fossa में petrous temporal तथा occipital bone के बीच foramen magnum के दोनों तरफ स्थित होता है | यह दोनों Jugular foramina की इमेज को पेशेंट को submento-vertical postion में 20° caudal angulation दे कर प्राप्त कर सकते है |
Position of patient and image receptor
यह प्रोजेक्शन पेशेंट को इरेक्ट या सुपाइन दोनों अवस्था में किया जा सकता है |
अगर पेशेंट अस्थिर होता है तो सुपाइन अवस्था में यह प्रोजेक्शन किया जाता है |
Supine
पेशेंट के सर के निचे कैसेट लगाते है तथा पेशेंट के शोल्डर को फोमपैड लगाकर ऊपर उठाया जाता है व नैक को hyperextend करके vertex को कैसेट के contact में लाते है |
हेड को इस तरह एडजस्ट किया जाता है दोनों EAM (External acoustic meatus ) cassette से से समान दुरी पर रहे |
पेशेंट का मीडियन सेजायटल प्लेन कैसेट के मिडलाइन के ऊपर तथा कैसेट से 90° पर रखते है |
Orbito-meatal plane को जितना हो सके उतना कैसेट के पैरेलल रखा जाता है |
Erect
पेशेंट को एक्सरे ट्यूब की मुँह करके बैठाया जाता है |
इस स्थिति से पेशेंट के सर को पीछे की और मोड़ कर गर्दन को इतना hyperextend किया जाता है की स्कल का vertex कैसेट या इमेज रिसेप्टर के सेण्टर पर टच हो जाये |
हेड को इस तरह एडजस्ट किया जाता है दोनों EAM (External acoustic meatus ) cassette से से समान दुरी पर रहे |
पेशेंट का मीडियन सेजायटल प्लेन कैसेट के मिडलाइन के ऊपर तथा कैसेट से 90° पर रखते है |
Orbito-meatal plane को जितना हो सके उतना कैसेट के पैरेलल रखा जाता है |
Direction and Centring of x-ray beam
कॉलिमटेड हॉरिजॉन्टल एक्सरे बीम को baseline के बीच में सेंटर किया जाता है तथा वर्टीकल से 20° caudal angulation दिया जाता है | इस अवस्था में एक्सरे बीम orbito-meatal plane से 70° एंगल बनाती है |
Comments
Post a Comment